
जानकारी के अनुसार जमानत पर रिहा होकर अपने साथियों के साथ बुधवार को गांव लौट रहे तीन युवकों पर बोरी गांव के पास लोगों की भीड़ ने तलवार, लाठियों से हमला कर दिया था। हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थित बन गई।
तनाव के चलते सिवनी समेत घटनास्थल खुर्सीपार व बरघाट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर धनराजू एस व एसपी एके पांडेय भी मौके पर मौजूद हैं। जिला अस्पताल में भी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।