इंदौर। स्नेह नगर में रहने वाली सृष्टि जैन की पटना में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या दी. निजी कंपनी में काम करने वाली सृष्टि को सोमवार को इंदौर लौटना था. परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें बेटी की हत्या होने की खबर मिली.
परिजनों ने बताया कि सृष्टि दिल्ली की इंडिया बुल्स कपंनी में काम करती थी. वह कंपनी के काम से ही पटना गई थी और सोमवार को उसे वापस इंदौर लौटना था. सृष्टि का परिवार इंदौर के स्नेह नगर इलाके में रहता है. उन्हें फोन के जरिए ही सृष्टि की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर सृष्टि के पिता सुधीर जैन, माता ममता जैन व उसकी बहन शगुन जैन पटना के लिए रवाना हो गए हैं. परिजनों को पहले बताया गया था कि सृष्टि का एक्सीडेंट हुआ है. हालांकि, थोड़ी देर बाद परिजनों ने पटना संपर्क किया तो उन्हें सृष्टि की हत्या होने की खबर मिली.
पटना से खबर मिल रही है कि सृष्टि 23 जनवरी को फ्लाइट के द्वारा इंदौर से पटना गई थी। यहां वह मिनी इंटरनेशनल नामक होटल में ठहरी थी। बाइक सवार अपराधियों ने सृष्टि को तब गोली मारी, जब वह अपना सामान लेकर ऑटो से कहीं जा रही थी। बाइक सवारों ने ऑटो के बगल से गुजरते हुए बंदूक की चार गोलियां दाग दीं। बताया जाता है कि गोली सृष्टि के गले में जा लगी।
इसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सृ्ष्टि की इसी होटल में ठहरे दो युवकों से जोरदार बहस हुई थी। वे युवक, युवती को अपने साथ चलने के लिए कह रहे थे जबकि युवती लगातार मना कर रही थी। पुलिस अभी इस मामले को प्रेम प्रंसग से जोड़कर देख रही है। हालांकि पुलिस ने होटल के सीसीटीव्ही फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।
घटना की वजहों का अभी तक ठीक से पता नहीं चल पाया है। अपराधियों के दुस्साहस से आस-पास के लोगों में खौफ बना हुआ है। पटना में गणतंत्र दिवस को लेकर हाइ अलर्ट है इसके बाद भी इस तरह की घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।