जबलपुर। हनुमानताल में हुए विवाद में पुलिस कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार दोपहर को हालात बिगड़ गए. तोड़फोड़ और आगजनी के बाद पुलिस को बल प्रयोग कर स्थिति को काबू करना पड़ा. जिसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, हनुमानताल में 21 जनवरी की रात को दो गुटों के बीच हुए विवाद में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर नाराज लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की और कार्यालय का घेराव किया. जहां उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा.
इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. कुछ उपद्रवियों ने तोड़-फोड़ करते हुए वहां खड़ी एक कार में आग लगा दी. हालात देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया. स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था स्थापित की.
प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महज एक पक्ष पर कार्रवाई की है जबकी दूसरे पक्ष के लोगों को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया. लेकिन उनके पक्ष के लोग आज भी थाने में बंद हैं.