मैहर उपचुनाव में बाहरी दिग्गज नहीं थोपेगी बीजेपी

भोपाल। मैहर विस उपचुनाव में बीजेपी स्थानीय कार्यकर्ताओं के भरोसे मैदान में उतरेगी। इसकी वजह रतलाम-झाबुआ संसदीय उपचुनाव में कड़वे अनुभव के बाद बीजेपी ने अब स्थानीय कार्यकर्ताओं को ही चुनाव प्रचार में आगे रखने की रणनीति बनाई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मैहर फतह के लिए कार्ययोजना पर काम चल रहा है।

विकास कार्यों की दम पर ही क्षेत्रीय जनता को रिझाने पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं संगठन महामंत्री अरविंद मेनन कई बार क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से चुनावी मुद्दों पर विचार विमर्श कर चुके हंै। पार्टी ने ज्यादा से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं एवं मोहल्ला मीटिंग पर जोर दिया है।

दूसरे जिलों से ऐसे कार्यकर्ताओं को मैहर भेजने की तैयारी की गई है जिनकी जिले एवं विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक स्वीकार्यता अथवा रिश्तेदारी है। संगठन मंत्री, सांसद, जिले के विधायक, मंत्री एवं प्रभारी मंत्रियों को लगातार दौरा करने को कहा गया है। बाहरी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने से बचा जाएगा। पार्टी हाल ही में बिहार एवं झाबुआ में बाहरी कार्यकर्ताओं की उपयोगिता परख चुकी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!