झाबुआ की हार: विधायकों पर फूटा शिवराज का गुस्सा

भोपाल। विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा के दौरान रतलाम-झाबुआ उपचुनाव की हार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुस्सा फूट पड़ा। सीएम ने सैलाना विधायक संगीता चारेल को फटकार लगाते हुए नसीहत दी कि क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाएं। कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए हार की वजह भी पूछी।

संगीता ने कहा कि कमजोर प्रत्याशी एवं समग्र की पर्चियों का आदिवासियों में वितरण न हो पाना मुख्य कारण रहा। रतलाम ग्रामीण के विधायक मथुरा लाल ने भी यही कारण गिनाए। सीएम हाउस में शनिवार को वन टू वन चर्चा के लिए 11 विधायकों को बुलाया गया था। सीएम अब तक 50 से ज्यादा विधायकों से बात कर चुके हैं।

रतलाम-झाबुआ उपचुनाव की हार को लेकर सीएम ने दोनों विधायकों की खिंचाई कर दी। रतलाम जिले के प्रवास में सीएम को सैलाना विधायक व उनके पति के बारे में शिकायतें भी की गईं थीं। झाबुआ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 34 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने संगीता से क्षेत्र में समग्र की पर्चियां न बंट पाने की वजह पूछी, विधायक ने बताया कि आदिवासियों को इस वजह सस्ता अनाज नहीं मिल पाया। इस कारण भी उनमें पार्टी के प्रति असंतोष रहा।

चर्चा के लिए रतलाम ग्रामीण के विधायक मथुरा लाल का जब नंबर आया तो उन्होंने भी सीएम के सामने हार के यही सब कारण गिनाए। दोनों विधायकों ने निर्मला भूरिया को कांग्रेस की तुलना में हल्का प्रत्याशी बताया। मथुरा ने क्षेत्र के विकास कार्यों का ब्योरा भी दिया।

बिजली बिल बने समस्या इंदौर विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बीपीएल कार्ड एवं समग्र पर्ची का मुद्दा उठाया। उन्होंने सीएम को बताया कि हर योजना में समग्र पर्ची अनिवार्य होने से जिनके पास पर्ची नहीं हैं, ऐसे गरीबों को राशन व पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। इस कारण हजारों लोग भटक रहे हैं। गुप्ता ने सीएम को बताया कि उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से इस मुद्दे पर बात की है। अनाप-शनाप बिजली बिल भी परेशानी का कारण बन गए हैं। उन्होंने रिंग रोड की समस्या भी समझाई।

गुप्ता ने आधा घंटे की चर्चा में सीएम को बताया कि इसके लिए कुछ नीतिगत निर्णय भी लेने होंगे। सीएम ने उनकी शिकायतों को डायरी में नोट किया एवं अफसरों को निर्देश भी दिए। कलेक्टर को लगाया फोन पंधाना विधायक योगिता बोरकर के साथ उनके पति नवल सिंह भी पहुंचे थे।

गरीबों को राशन न मिल पाने की शिकायत भी यहां भी सामने आई, बात जब छैगांव उद्वहन सिंचाई परियोजना की उठी तो सीएम ने तुरंत कलेक्टर एनके अग्रवाल को फोन लगा दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अप्रैल में भूमिपूजन कराएं। अफसरों से जुड़ी शिकायतों पर भी सीएम ने कलेक्टर को सख्ती दिखाई।

विजयपाल सिंह सोहागपुर ने चर्चा के दौरान सीएम से इटारसी-बाबई सड़क की समस्या बताई। सीएम ने 122 करोड़ की लागत वाली इस सड़क और तवा नदी पर पुल बनाने की मंजूरी दे दी। विजय ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की अनेक योजनाओं का ब्योरा भी सौंपा है। चर्चा में घोड़ाडोंगरी विधायक सज्जन सिंह उइके, नानाभाऊ मोहोड़ सौंसर, रामकिशन पटेल उदयपुरा एवं संजय शाह टिमरनी ने भी शिरकत की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!