भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्रों ने यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में यह शिकायत की है। सूत्रों के मुताबिक शिकायत में कहा गया है कि सीनियर हमें हॉस्टल में बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाते हैं और अश्लीली जोक सुनाते हैं। मना करने पर हमें पिटाई करने की धमकी दी जाती है।' वे इससे पहले मैनिट प्रबंधन को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इसलिए उन्होंने एंटी रैगिंग कमेटी को शिकायत की है। उधर, मैनिट के सिक्योरिटी ऑफिसर प्रभाकर सिंह का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। यदि ऐसा है तो इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यहां करें शिकायत
छात्र रैगिंग जैसे मामलों की शिकायत यूजीसी की हेल्पलाइन वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन के टोल फ्री नंकर 1800-180-5522 पर भी शिकायत की जा सकती है।