विधायक की शिकायत पर मंत्री के दामाद का तबादला

भोपाल। बड़वानी में आंख की घटना और दवा खरीदी को लेकर बढ़े विवाद के बाद राज्य शासन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक (एनआरएचएम) फैज अहमद किदवई का तबादला कर दिया है। इस आदेश में गुना कलेक्टर श्रीमन शुक्ला का तबादला भी धार किया गया है। शुक्ला स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं।

मंगलवार को राज्य शासन ने इनके आदेश जारी कर दिए। इस आदेश में गुना कलेक्टर श्रीमन शुक्ला का तबादला भी धार किया गया है। उनकी शिकायत गुना के चाचौड़ा से भाजपा विधायक ममता मीणा ने की थी। शुक्ला स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं। मिश्रा धार के प्रभारी मंत्री हैं। इसलिए माना जा रहा है कि गुना से तबादले के बाद बड़े जिले की कलेक्टरी उन्हें मिली है।

इधर, तबादलों की लिस्ट को लेकर भी गफलत रही। सुबह करीब 11 बजे पहला आदेश सात आईएएस अफसरों के ट्रांसफर का निकला। इसमें सतना कलेक्टर का भी नाम था लेकिन तभी जीएडी को सूचना मिली कि मैहर (सतना) विधानसभा के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया। लिहाजा दो घंटे बाद ही चार आईएएस अफसरों के तबादले का नया आदेश जारी हुआ। अब सतना कलेक्टर के तबादले का निर्णय चुनाव आयोग लेगा। यदि विपक्षी दलों की ओर से शिकायत की जाती है तो राज्य सरकार तीन नामों का पैनल जारी करेगी।

सूची बदलने पर उठे सवाल 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर शासन को चुनाव आचार संहिता के लागू होने की तिथि का अंदाजा होता है। तबादले उसी को ध्यान में रखकर जल्दी कर दिए जाते हैं। इस बार क्या हुआ, यह जरूर विचारणीय है। इधर, यह भी कहा जा रहा है कि सीएस मंगलवार को मंत्रालय गए ही नहीं। अफसरों के बीच चर्चा है कि यदि सोमवार की रात ही सूची मंजूर हो गई थी तो जारी करने में देरी क्यों हुई?

श्रम विभाग के उप सचिव बने वर्मा
यशोधरा राजे सिंधिया से सामंजस्य नहीं बैठने के कारण उप सचिव अशोक कुमार वर्मा का तबादला श्रम विभाग में हुआ है। उनकी जगह मंत्रालयीन सेवा के अधिकारी पर्वत सिंह को उद्योग विभाग का उप सचिव बनाया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!