इंदौर। स्वामी विवेकानंद जयंती पर इंदौर में हजारों विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। इस मौके पर कलेक्टर पी नरहरि ने मंच की जगह बच्चों के बीच बैठकर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का अभ्यास किया। आयोजन से इंदौर के सारे जन प्रतिनिधि नदारद थे। कर्मचारी भी नजर नहीं आए.
चिमनबाग मैदान पर आयोजित इस कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित किया गया। सूर्य नमस्कार के पहले मंच पर बैठे कलेक्टर नरहरि मंच से उतरकर बच्चों के बीच आ गए। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर सूर्य नमस्कार किया और बाद में प्राणायाम भी किया। खास बात ये थी कि मुख्यमंत्री की विशेष रुचि के बाबजूद इस कार्यक्रम में भाजपा का कोई भी विधायक, पार्षद या जनप्रतिनिधि नजर नहीं आया।