पीएम नरेंद्र मोदी की ने बनारस में अपने कार्यक्रम में 'दिव्यांगों' को उपकरण बांटे। लेकिन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए एक दिव्यांग की कथित तौर पर ठंड लगने और समय पर इलाज न मिलने से मृत्यु हो गई। बनारस के डीएलडब्लू मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ़ से क़रीब 9096 'दिव्यांगों' को सहायक यंत्र और उपकरण बांटे गए।
बनारस के रोहनिया के रहने वाले 18 वर्षीय प्रकाश अपने पिता के साथ मोदी से ट्राई साइकिल लेने आए थे। प्रकाश के पिता राजकुमार ने बताया कि ‘पीएम के कार्यक्रम के दौरान ही प्रकाश के सीने में दर्द होने लगा। इतने में कुछ कर्मचारी वहां आए और हम लोगों को बाहर निकालकर ले गए। फिर कर्मचारियों ने कहा कि दवा यहां नहीं मिलेगी बीएचयू अस्पताल में मिलेगी। डीएलडब्लू मैदान के अंदर ही स्वास्थ केंद्र है वहां चले जाइए’। राजकुमार ने बताया कि ‘जब हम स्वास्थ केंद्र पहुंचे तो वो बंद मिला। वहां से निकलने के बाद प्रकाश के पेट मे तेज़ दर्द हुआ और सड़क किनारे पटरी पर ही उसकी मौत हो गई। राजकुमार का कहना है कि ये सब तब हुआ जब मोदी जी मंच पर आ चुके थे।