ग्वालियर। शराब माफिया के परिवार में डेढ़ दर्जन सदस्य अधिमान्य पत्रकार हैं, जिनमें रामस्वरूप उर्फ लल्ला तथा लक्ष्मीनारायण शिवहरे राज्य स्तर के पत्रकार हैं। जबकि हरीमोहन शिवहरे, आशीष शिवहरे, श्याम शिवहरे, वैभव शिवहरे, सुरेखा शिवहरे, विवेक शिवहरे, नीरज शिवहरे, दिव्यांगना शिवहरे, अनुराधा शिवहरे, विकास शिवहरे, मनीष शिवहरे, ओमप्रकाष शिवहरे तथा पंकज शिवहरे जिला स्तर के अधिमान्य पत्रकार हैं।