टोक्यो। जापान के होकाइदो द्वीप के कामी-शिराताकी गांव एक स्टेशन पर रोज दो वक्त ट्रेन आती है। इस स्टेशन पर सवारी नहीं मिलने के कारण इसे बंद करने का फैसला किया गया था। मगर, जब पता चला कि हाईस्कूल में पढ़ने वाली बच्ची रोजाना इसी ट्रेन से सफर करती है और उसके पास स्कूल जाने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, तो सरकार ने ट्रेन को चालू रखने का फैसला किया। यहां तक कि ट्रेन के आने-जाने का समय भी बच्ची के स्कूल के समय के हिसाब से अजस्ट कर दिया गया है
उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामी-शिराताकी गांव के स्टेशन को बंद करना था क्योंकि वहां ज्यादा सवारियां नहीं मिलती थीं। यह दूरस्थ इलाका है, जहां से ज्यादा लोग सफर नहीं करते हैं। मगर, अधिकारियों ने देखा कि हाईस्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के स्कूल जाने का कोई और जरिया नहीं है। ऐसे में बच्ची को लेने और उसे छोड़ने के लिए अब ट्रेन दो वक्त यहां आती है।
इस बच्ची के अलावा ट्रेन में न कोई चढ़ता है न कोई उतरता है। यहां तक कि ट्रेन के आने-जाने का समय भी बच्ची के स्कूल के समय के हिसाब से अजस्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब वह हाई स्कूल पास कर जाएगी, तो ट्रेन हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी। यानी मार्च के बाद ट्रेन को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।