हरदा। नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक शनिवार को भी दूसरे दिन हड़ताल पर रहे। शासन की सदबुद्धि के लिए बलराम चौक हरदा स्थित धरनास्थल पर यज्ञ कराया और आहुतियां दीं। कांग्रेस के क्षैत्रीय विधायक रामकिशोर दोगने ने अपने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ धरना स्थल पर पहुचे। तथा अतिथियों की मांगो को जायज बताकर अपना समर्थन दिया।साथ में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक देश का भविष्य होते है और जितने नेता,व्यापारी,प्रशासनिक अधिकारी जो भी है सभी शिक्षको की देन है।
इस बीच सभी अतिथि शिक्षकों ने अपना मांग पत्र विधायक दोगने जी को दिया। विधायक जी ने अतिथि शिक्षको को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों के संबंध में वे मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखेंगे। तथा फरवरी में विधानसभा में होने वाले प्रश्नकाल में आपकी मांगों के लिए प्रश्न करेंगे। जरूरत पड़ी तो वे भोपाल में होने वाले अतिथियों के धरने में भी समर्थन देने पहुचेंगे। इस बीच अतिथि शिक्षको के साथ विधायक जी और अन्य प्रतिनिधियों ने यज्ञ में आहुतिया दी। कल जिला अध्यक्ष सादिक़ खान ने अधिक से अधिक संख्या में अतिथि शिक्षको को धरना स्थल पर एकत्रित होने की अपील की है।विदित है, हरदा जिले के अतिथि शिक्षक संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश हरदा के बेनर तले दो दिनों से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है। तथा उनके द्वारा प्रदेश स्तर पर शालाओ का बहिष्कार किया जा रहा है।