ठेके के लिए बीजेपी सांसद के गुर्गों ने विधायक के आदमियों को मारा

रीवा। सांसद जर्नादन मिश्रा और उनके समर्थकों पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर ने मारपीट का आरोप लगाया है. थाने में केस दर्ज नहीं होने पर सुपरवाइजर ने मजदूरों के साथ चक्काजाम करने का भी प्रयास किया.

जिले के बनकुइया-सेमरिया सड़क निर्माण कर रही पार्थ कंपनी के सुपरवाइजर घनश्याम तिवारी ने पुलिस को बताया कि सांसद जर्नादन मिश्रा उस पर काम बंद करने का दवाब बना रहे थे. जब उसने निर्माण कार्य बंद नहीं किया तो उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट कर दी.

बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी का सुपरवाइजर सेमरिया भाजपा विधायक नीलम मिश्रा के खेमे का है. इसको लेकर सांसद और विधायक के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी.

विधायक नीलम मिश्रा ने इसको सिविल लाइन थाना पहुंचकर सांसद के खिलाफ बदसलूकी और धक्कामुक्की की शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि, एसपी ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय जांच का आश्वासन देकर विधायक को लौटा दिया.

इस बीच भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. सांसद का कहना है कि, वे अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए थे, लेकिन यह निर्माण कंपनी को नागवार गुजरा और उनके कर्मचारियों मेरी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया.

सांसद का कहना है कि मुझे और विधायक को लाई डिटेक्टर के सामने खड़ा किया जाये. विधायक झूठ बोल रही हैं. विधायक के लोगों ने ही मुझ पर हमला किया. सांसद ने विधायक पति अभया मिश्रा को चोर कहा है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!