भोपाल। अध्यापक हित में आज मुख्यमंत्री से वल्लभ भवन में मुरलीधर पाटीदार एवं जगदीश यादव प्रांताध्यक्ष के नेतृत्व में राज्य अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल छटे वेतन से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर विसंगति विहीन आदेश यथाशीघ्र जारी कराये जाने हेतु मुलाक़ात की।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया की में अधिकारियो से चर्चा कर विसंगतियो रहित आदेश निकलवाऊंगा , राज्य अध्यापक संघ विसंगति रहित आदेश होने की दशा में पूरे प्रदेश में सम्मान समारोह आयोजित करेगा यदि विसंगति समाप्त नही होती हँ तो संघ अपनी रणनीति बनाकर आगामी कार्यक्रम घोषित करेगा और किसी भी सूरत में अधयपको के साथ छल नही होने देगा।
सरकार ने बड़ी चालाकी के साथ ये प्रचार कर दिया हँ की हमने छटा वेतन दे दिया हँ उसने दिया कुछ नही बल्कि छीन लिया हँ सिर्फ 2013 वाला आदेश का पालन जब तक नही होगा तब अध्यापकों का भला सम्भव नही हँ सरकार की तरफ से कोई आंकड़े बाजी स्वीकार नही होगी।
सरकार की मंशा को राज्य अध्यापक संघ ने भांप लिया हँ कोई चाल बाजी स्वीकार नही होगी हमारी कमाई को ऐसे ही नही लूटने देंगे। राज्य अध्यापक संघ कोई स्वागत सम्मान में भाग नही लेगा जिसमे अध्यापक का अहित होगा , जल्दी ही इस बात का खुलासा करेंगे सरकार ने किस तरह छाला हँ अध्यापको को और हमको बदनाम करवाया गया क्योंकि हम सच सामने रखते हँ झूट नही चलने देंगे ।
साथ में एच एन नरवरिया , बलराम पवार , बी एल मालवीय रेवक सिंह ठाकुर , विश्वजीत त्यागी भी साथ थे