
तेंदू पत्ता खरीदी का मूल्य भी तय हो सकता है। साथ ही सिंहस्थ में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी की दर भी तय होगी। अभी तक मप्र के ही अभ्यर्थियों को आयु में छूट का प्रावधान है। सामान्य वर्ग में 40 वर्ष तक तथा अजा-अजजा वर्ग में 45 वर्ष। बाहर के आवेदकों के लिए अभी तक कोई प्रावधान नहीं है।
तेंदू पत्ते का अभी प्रति मानक बोरा रेट 950 रुपए है। छत्तीसगढ़ में 1250 रुपए है। इसे बढ़ाने के लिए काफी समय दबाव था। इसके अलावा अतिरिक्त कर लगाने के लिए हुए वैट संशोधन, कपास और सॉलिड दालों पर टैक्स की छूट का अनुमोदन होगा। बुंदेलखंड पैकेज में सामुदायिक क्षेत्र के विकास का मुद्दा भी एजेंडे में होगा।