मप्र में दीगर राज्य कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी में छूट

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सिंगापुर यात्रा को देखते हुए इस बार सोमवार को कैबिनेट की बैठक रखी गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन के निकायों में क्रियान्वयन की कार्ययोजना, निकायों में प्रोजेक्ट उदय के दूसरे चरण की मंजूरी समेत 20 विषयों पर विचार किया जाएगा। खास तौर पर राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को शासकीय नौकरी में किस्मत आजमाने के लिए आयु में छूट देने का प्रस्ताव भी एजेंडे में है। इसे मंजूरी मिलती है तो 35 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थी भी परीक्षा दे सकेंगे। 

तेंदू पत्ता खरीदी का मूल्य भी तय हो सकता है। साथ ही सिंहस्थ में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी की दर भी तय होगी। अभी तक मप्र के ही अभ्यर्थियों को आयु में छूट का प्रावधान है। सामान्य वर्ग में 40 वर्ष तक तथा अजा-अजजा वर्ग में 45 वर्ष। बाहर के आवेदकों के लिए अभी तक कोई प्रावधान नहीं है। 

तेंदू पत्ते का अभी प्रति मानक बोरा रेट 950 रुपए है। छत्तीसगढ़ में 1250 रुपए है। इसे बढ़ाने के लिए काफी समय दबाव था। इसके अलावा अतिरिक्त कर लगाने के लिए हुए वैट संशोधन, कपास और सॉलिड दालों पर टैक्स की छूट का अनुमोदन होगा। बुंदेलखंड पैकेज में सामुदायिक क्षेत्र के विकास का मुद्दा भी एजेंडे में होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!