
प्रभारी टीआई कृष्णा यादव के मुताबिक रेसीडेंसी एरिया निवासी युवती ने राजेंद्र यादव व सुशीला यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पीड़िता ने बताया राजेंद्र घर के पास ही रहता है। तीन साल पूर्व वह बाहर गया था। तब सुशीला ने रात में बुलाया। देर रात राजेंद्र लौटा। उसने धमकाकर मेरे साथ ज्यादती की। विरोध करने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। इससे मैं घबरा गई और परिजन को भी नहीं बताया। आरोपी ने तीन साल के भीतर कई बार मेरे साथ ज्यादती की।
शादी के बाद खींचे अश्लील फोटो
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता बीएसएनएल में पदस्थ हैं। तीन साल पूर्व वह डीएवीवी से डिप्लोमा कर रही थी। 25 नवंबर को उसकी शादी हो गई। आरोपी ने 11 जनवरी 2016 को उसे कॉल किया। वह लिंबोदी स्थित दोस्त के फ्लैट पर ले गया। यहां भी पत्नी की मदद से ज्यादती दी। उसने अश्लील फोटो भी खींचे। दोनों ने धमकाया और स्टाम्प पर लिखापढ़ी करवा ली।