
घटना की सूचना पण्डोखर थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को लगी तो वह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा उन्होने फोन पर एसडीओपी भाण्डेर आलोक शर्मा को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीओपी भाण्डेर आलोक शर्मा, भाण्डेर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत, गोंदन थाना प्रभारी, आलमपुर थाने का स्टाफ सहित जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक रेत माफिया अपने ट्रैक्टरों को लेकर ग्राम परसौंदा वामन पहुंच चुके थे।
जैसे ही उप निरीक्षक रविन्द्र शर्मा अन्य थानों की फोर्स के साथ ग्राम परसौंदा वामन पहुंचे तो वहां गाॅव के कुछ लोगों के साथ रेत माफियाओं द्वारा उनके निजी वाहन एवं पुलिस बल पर ईटों और पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबाब में पुलिस आत्मरक्षार्थ तीन राऊण्ड हवा में फायर किये। घटना सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। पुलिस ने आरोपी अनार सिंह उर्फ लला परिहार, पर्वत और पप्पू परिहार, एन्दल सिंह, मुन्ना सिंह, राजेश, प्रकाश लाल समस्त निवासी बुड़ेरा थाना अतरेंटा के खिलाफ धारा 307,353,336,332,147,148,149 एवं 186 के तहत मामला पंजीवद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल लोग आदतन गम्भीर अपराधी है तथा इनके खिलाफ सेवढ़ा, भगुआपुरा, अतरेटा सहित कई थानों में अनेक गम्भीर अपराध पंजीवद्ध है।