गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास सांसद के लिखे पत्रों का ठीक से जवाब देने का भी वक्त नहीं है। अगर विकास के मुद्दे पर उनसे मिलने का समय मांगों तो वह भी नहीं मिलता। मैं कोई बहुत बड़ा नेता नहीं हूं, लेकिन एक सांसद तो हूं ही। इस नाते अगर मैं सीएम से यह अपेक्षा करता हूं तो यह बहुत ज्यादा तो नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। शहर में चार साल से अटके स्टेडियम के संदर्भ में पूछे गए सवालों पर वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अन्य मुद्दों पर भी वे सीएम को पत्र लिखते हैं। पर उनकी ओर से एकाध लाइन में जवाब आ जाता है। एक सांसद होने के नाते मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का जवाब कम से कम बिंदुवार तो दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिवपुरी की जल आवर्धन योजना 9 साल बाद भी पूरी नहीं हुई है। वहां इसे लेकर जनआंदोलन हो रहा है। इस मुद्दे पर जब मैं सवाल उठाता हूं या मिलने का वक्त मांगता हूं तो सरकार की ओर से कोई जवाब ही नहीं आता।