कर्मचारी को प्रमोशन में आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट ने गलती मानी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि बैंक में ग्रुप-ए के कर्मियों को एससी/एसटी श्रेणी के तहत प्रोन्नति में आरक्षण देने के उसके फैसले में गलती हुई है। सर्वोच्च अदालत के एक साल पहले दिए फैसले में कहा गया था कि ग्रुप-ए के अनुसूचित जाति या जनजाति के उन कर्मियों को आरक्षण की सुविधा मिलेगी जिनका मासिक वेतन 5,700 रुपये है।

जस्टिस जे. चेलमेश्वर और एके सिकरी की खंडपीठ ने शुक्रवार को पिछले साल दिए गए फैसले के उस पैरे को हटाने का निर्देश दिया जिसमें यह गलती हुई है। अदालत ने कहा है कि जब वह गलती मालूम पड़ गई है तो उसे ठीक किया जाए। खंडपीठ ने कहा कि इसलिए इस संबंध में समीक्षा याचिकाओं को अनिवार्य रूप से अनुमति देनी होगी। सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन समेत विभिन्न बैकों की कई याचिकाओं को अनुमति देते हुए खंडपीठ ने सरकारी वकील मुकुल रोहतगी की दलील सुनी।

सरकारी वकील के विचारों से सहमति जताते हुए कहा कि रिकार्ड में दर्ज पहली गलती यह हुई कि 5700 प्रति माह से कम वेतन पाने वालों को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा, यह बताते हुई दूसरी गलती हो गई कि प्रोन्नति के हकदार लोग वहीं होंगे जिनकी वेतनमान स्केल-1 से स्केल-6 तक होगा। रोहतगी ने बताया कि इस फैसले में मूलभूूत गलती के तहत सामने आया कि एससीएसटी कर्मी को एक विशेष वर्ग में आरक्षण दिया गया है। लेकिन फैसले के इससे पहले वाले पैराग्राफ में बताया गया कि ग्रुप-ए के पद में चयन से आरक्षण का प्रावधान नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने यह विवादास्पद फैसला पिछले साल 9 जनवरी को लिया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!