जबलपुर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल ने कल गुरुवार को जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री को अनुकंपा आश्रित संघर्ष दल ने विद्युत मंडल में जल्द से जल्द बिना शर्त सभी को अनुकंपा नियुक्ति शुरू कराने का मांग ज्ञापन सोपा | ज्ञापन में बताया गया है कि 1046 दिन हो गये शांतिपूर्वक धरने के पर अभी तक सभी को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिला ,एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आंदोलनकारियों को झिड़कते हुये अक्सर कहते हैं कि शांतिपूर्वक अपनी बात रखिये सरकार संवेदनशीलता के साथ सुनेगी। और इधर शांतिपूर्वक धरना देते हुये 1046 दिन बीत गये, सरकार अनुकंपा आश्रितों से बात करने तक को तैयार नहीं।
अनुकंपा आश्रितों के हर चेहरे पर मायूसी, फिर भी हर आखों में इस बात की उम्मीद कि एक दिन संघर्ष जरूर खत्म होगा और खुशियां उनके हिस्से में भी आएंगी। इस तरह के जज्बातों के साथ शक्ति भवन के सामने धरने के 1046 दिन पूरे करने वाले अनुकंपा आश्रिताें आज तो मैं अभी-अभी उम्मीद जागी है कि मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्रीऔर बिजली विभाग की कंपनियां जल्द ही सभी को अनुकंपा नियुक्तियां देंगी
याद दिला दें कुछ समय पहले बिजली अनुकंपा आश्रित मुख्यमंत्री से दया की गुहार लिये जबलपुर से भोपाल तक पैदल आये थे, यहां सप्ताह भर पड़े भी रहे लेकिन मुख्यमंत्री ने मुलाकात के 5 मिनिट तक नहीं दिये। देखते हैं मप्र में लोकतांत्रिक विरोध का यह तरीका कभी जीत भी पाता है या नहीं।
अनुकंपा आश्रितों का कहना है कि समस्त प्रकरणों का निराकरण कर अनुकंपा आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति दी जानी चाहिए। सौंपने वालों में संघर्ष दल के संयोजक असगर खान, जुगल किशोर विश्वकर्मा, सचिन कुमार नामदेव जयकुमार यादव रत्नेश खटीक, नितिन कछवाहा, हेमराज यादव, विनोद केवट, कीर्ति सैनी, माधुरी, राधा ठाकुर, पार्वती तिवारी, हरेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे ।