खंडवा। पर्यावरण जागरुकता को लेकर शहर भर में पर्यावरण स्वछता रैली का आयोजन किया गया. जिसे कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खास बात यह रही कि रैली में मंत्री विजय शाह ने अपनी पत्नी एवं शहर की पूर्व महापौर भावना शाह के साथ साइकिल पर बैठकर सवारी की. मंत्री विजय शाह और भावना शाह को लालबत्ती की सवारी छोड़ साइकिल पर चलते देख सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
वहीं, उन्होंने लोगों को सप्ताह में एक दिन वाहन छोडकर साइकिल चलाने की अपील की. प्रभारी मंत्री के साथ खंडवा एसपी, कलेक्टर, महापौर एवं विधायक ने भी पूरे शहर में साइकिल चलाई. रैली खंडवा नगर निगम प्रांगण से शुरू होकर पूरा शहर भ्रमण कर वापस नगर निगम में समाप्त हुआ.
मंत्री विजय शाह ने लोगों से सप्ताह में एक दिन वाहन छोड़कर पैदल चलकर या साइकिल चलाकर वातावरण को सुरक्षित करने की अपील की. इस दौरान मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने की शपथ भी दिलवाई.