ग्वालियर। मेले में ड्यूटी कर रही महिला एसआई को पानी मांगने पर तेजाब की बोतल थमा दी गई, जिसे पीते ही उन्हें खून की उल्टियां होने लगी. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शनिचरी अमावस्या होने के कारण शनिदेव दरबार में विशेष मेला लगाया गया था, जिसमें सुरक्षा इंतजाम देखने के लिए महिला एसआई रितु चौहान की भी ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी पर तैनात रितु ने जब पास खड़े चपरासी से पीने के लिए पानी मांगा तो उसने उन्हें एक हरी बोतल लाकर दी. रितु ने जैसे ही बोतल में से तरल पदार्थ पिया तो उनकी तबीयत खराब होने लगी और वो बेहोश होने लगी.
आसपास खड़े साथियों ने उन्हें संभाला और तुरंत अस्पताल ले गए. रास्ते में रितु को खून की उल्टियां हुई. गंभीर हालत में उन्हें एडमिट कराया गया जहां उनकी हालत में अभी सुधार बताया जा रहा है. वहीं आला अफसरों के निर्देश पर इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि तेजाब की बोतल एसआई तक पहुंची कैसे.