पुलिस हिरासत से भागा संदेही लापता, चार सिपाही निलंबित

टीकमगढ। टीकमगढ नगर मे बीते माॅह दिसंबर 2015 मे मधुकर शाह के किला मे हुई चोरी के मामले मे पुलिस द्रारा पूछताछ हेतु पकडे गये। करीब आधा दर्जन संदेही युवको में से एक संदेही के भाग जाने के मामले मे बरती गई लापरबाही को लेकर पुलिस अधीक्षक द्रारा चार पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया गया है।

विदित हो कि मधुकर शाह के किला मे बीते माॅह दिसंबर 2015 मे अज्ञात चोर किले के अन्दर प्रवेश करके चाॅदी के बर्तन सहित धातु चोरी कर ले गये थे। चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये, पुलिस की एक टीम गठित की गई, जिसमे उप निरीक्षक आत्माराम तिवारी,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक फूलचन्द्र तिवारी, आरक्षक घनश्याम खटीक, आरक्षक ध्रुव पटैरिया, व दुर्गेश खरे, को जिम्मेदारी सौपी गई थी। 

पुलिस ने संदेह के आधर पर शहर के सालू मुसलमान, कासिम खान, निजाम खान, हसन खाॅ, रबूदे मुसलमान, भैया रजक,व बटटू आदिवासी,को पूछताछ हेतु कोतवाली उठा लाए थे। पूछताछ के दौरान दो रोज पूर्व हसन खाॅ पुलिस हिरासत से भाग गया। 

 इस मामले को पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और पुलिस कर्मियो की लापरवाही मानते हुये चार पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया। प्रधान आरक्षक 61 क्लमेट जाॅन, आरक्षक ग्या प्रसाद चतुर्बेदी, आरक्षक दर्गेश खरे, व आरक्षक जसबंत यादव को निलंबित कर दिया। 

यहा बताते चले। बीते दिन थाना कोतबाली से पुलिस अभिरक्षा से भागा संदेही हसन खाॅ बेसुराग बना हुआ है। हसन खाॅ न तो घर पहुॅचा और न पुलिस के पास जो शहर के जनता के लिये रहस्य बना हुआ है। जिसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!