
शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे 3 युवक और 3 युवतियां ब्लैक ओपेल कोरसा नंबर MP04HA2656 में सवार होकर चूना भट्टी से कोलार की तरफ जा रहे थे। कान्हा कुंज पाइंट पर ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्सटेबल सुरेश यादव और कॉन्सटेबल सुनील तोमर ने तेजी से आ रही इस कार को इशारा देकर रोका। कार में से कोलार के ही रहने वाली बरखा, सुरभि, विप्रा समेत उनके दोस्त नावेद, प्रसन्न और मनीष उतरे। पुलिस कर्मियों ने जब उनसे पूछताछ शुरू की, तो सभी लोग भड़कते हुए बहस करने लगे। सभी नशे में थे।
विवाद इतना बढ़ गया कि युवक-युवतियों ने पुलिसकर्मियों को तमाचे जड़ दिए। इसके बाद कार में सवार होकर भागने लगे। हालांकि पुलिस कर्मियों ने वायरलेस भेज दिया। जिससे इन्हें कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।