
अभ्यर्थी आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ब्यौरा भरकर आवेदन का शुल्क और बैंक विवरण दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को शुल्क वापसी उनके बैंक खाते में ऑनलाइन की जायेगी। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mppscdemo.in, www.mppsc.nic.in और www.mppsc.com के अलावा 18 जनवरी के रोजगार और निर्माण समाचार-पत्र के अंक से प्राप्त की जा सकती है।