शादी की शॉपिंग करने आई युवती का मर्डर

जबलपुर। झाड़ियों में से एक युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में युवती की शादी होनी थी.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को फोन पर एनएच 12 भोपाल रोड पर लम्हेटा से करहैया मार्ग पर झाड़ियों में 20 से 25 वर्ष उम्र की युवती का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि मृतक युवती की आंख और मुंह से खून बह रहा था. पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

शव की पहचान के लिए जब रिकॉर्ड खंगाले गए तो मृतक युवती की पहचान अनामिका तिवारी के रूप में हुई. जिसकी कुछ ही दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अनामिका की कुछ ही दिनों में शादी होने वाली थी और इसी की खरीदारी के लिए वो बुआ के घर से निकली थी. लेकिन फिर वो घर वापस नहीं लौटी. शव की हालत को देखकर पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में युवती का गला घोंटे जाने का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!