खरगोन। इंदौर की 12वीं कक्षा की छात्रा ने सोशल मीडिया के फर्जीवाड़े में फंसकर अपनी आबरू गंवा दी. खरगोन के एक इंजीनियरिंग छात्र ने इस छात्रा से लड़की बनकर फेसबुक पर दोस्ती की और फिर उसकी निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दो बार रेप किया.
खरगोन के दशहरा मैदान इलाके में रहने वाले यशवंत वर्मा ने एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाते हुए उस पर एक लड़की का फोटो लगाया था. जुलाई 2014 में उसने पीड़िता को इसी प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. पीड़िता ने लड़की समझकर यशवंत से दोस्ती कर ली.
दोनों के बीच सोशल मीडिया पर काफी बातचीत होती थी और दोनों ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं. इस दौरान यशवंत ने फर्जी तस्वीरों के सहारे 12वीं की इस छात्रा को धोखे में रखा और उसकी कई निजी तस्वीरें हासिल कर ली.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसने आरोपी से मोबाइल नंबर भी शेयर किया था. एक दिन इसी नंबर पर फोन कर यशवंत ने छात्रा को फर्जी फेसबुक प्रोफाइल होने की जानकारी दी. साथ ही उसने छात्रा को झांसा देते हुए दोस्ती जारी रखने के लिए राजी कर लिया.
आरोपी ने करीब डेढ़ महीने पहले इंदौर आकर छात्रा को अपने दोस्त के रूम पर मिलने के लिए बुलाया था. यहां पर उसने दबाव डालकर छात्रा से शारीरिक रिश्ते बनाए. इसके बाद 21 दिसंबर को भी छात्रा को मिलने के लिए बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी तस्वीरों को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी. छात्रा ने परिजनों की जानकारी में यह मामला लाया, जिसके बाद उन्होंने भंवरकुआं थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई.