प्रख्यात शनिश्चरा मंदिर के लिए चलेंगी लोकल बस

ग्वालियर। ग्वालियर से शनिश्चरा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और प्रतिदिन आने-जाने वाले आम लोगों के लिए राहतभरी खबर है। गोला का मंदिर से शनिश्चरा के लिए बस, टेम्पो और अन्य सवारी वाहन चलेंगे। इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य परिवहन प्राधिकार ने नए मार्ग को मंजूरी दे दी है।

हाईकोर्ट ने शनिश्चरा तक जाने वालों के लिए सवारी वाहन चलाने की अनुमति देने का आदेश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर को दिया था। इस आदेश पर ही राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें गोला का मंदिर से शनिश्चरा धाम तक के लिए नए मार्ग को मंजूरी दी गई।

गोला का मंदिर से धर्मवीर पेट्रोल पंप, टंकी तिराहा, दीनदयाल नगर गेट-1, 2, एयरपोर्ट मोड़, शनिश्चरा मोड़, कुंवरपुरा, ग्वालियर वाईपास, टीकरी नरेश्वर मार्ग, रेलवे क्रॉसिंग, घाटी होते हुए शनिश्चरा धाम तक लोगों को ले जाया जाएगा।

शनिश्चरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनः
शनिश्चरी अमावस्या पर शनिश्चरा धाम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन शनिवार सुबह 9:11 बजे ग्वालियर से रवाना होगी। लौटते में यह ट्रेन 1:10 पर भिण्ड से चलेगी और शनिश्चरा होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !