रेप के बाद हत्या के लिए दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं

नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद मे रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रेप के बाद आरोपी ने पीड़िता पर कांच के टुकड़ों से कई जानलेवा हमले भी किए, यहीं नहीं पीड़िता की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की

23 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप करने के साथ ही हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। महिला के पति के मुताबिक जिस्म का ऐसा कोई अंग नहीं जहां जख्म ना हों। महिला के शरीर पर कई जगह दांत से काटने के निशान हैं तो वहीं खुद को बचाने के दौरान भी महिला को काफी चोटे आईं हैं। कमरे में रखे शीशे के टेबल के टूट जाने के बाद दरिंदों ने महिला की जान लेने के लिए उसपर शीशे के टुकड़े से कई वार किया।

गैंगरेप करने के बाद महिला की जान लेने के लिए बेल्ट से उसका गला घोंटने की कोशिश की गई। खून से लथपथ महिला को मरा हुआ समझकर गैंगरेप करनेवाला शख्स फरार हो गया। लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और जिंदगी की डोर को थाम कर रखा । महिला के साथ किस कदर दरिंदगी की गई इसका अंदाजा इसी बात से हो जाता है कि फोर्टिस जैसे बड़े अस्पताल ने महिला का इलाज करने से सरेंडर कर दिया और महिला को एम्स में भर्ती कराना पड़ा।


फोर्टस अस्पताल में होश आने के बाद महिला ने अपने पति को उस दरिंदे रिश्तेदार का नाम बता दिया है जिसने उसकी ऐसी हालत कर दी। पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!