ढाबा संचालक के रेप से गर्भवती हो गई थी विधवा

सिहोरा। गोसलपुर के बरनू में महिला की मौत पर गोसलपुर पुलिस ने बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला ढाबा संचालक पर दर्ज किया जिसके बाद से फरार है आरोपी।

ज्ञात हो की मृतका सीमा कुशवाहा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि पायी गयी थी। जिसके बाद से पुलिस ने बारीकी से हर बिंदुओं को जाँच में लेते हुए परिजनों के बयान लिए जिसमे यह बात सामने आई की मृतका सीमा कुशवाहा के वहीँ पास में ही ढाबा संचालक लालू जैन से अबैध संबंध थे, जिसके चलते लालू जैन सीमा से मिलने अक्सर घर आता जाता रहता था। 

लेकिन मृतका सीमा गर्भवती हो गयी थी जिसके बाद लालू जैन गर्भपात कराने के लिए दबाब बना रहा था जिसके बाद मृतका लोकलज्जा से बचने के लिए आत्म हत्या कर ली. सीमा पिछले कुछ दिनों से तनावग्रस्त रहती थी। पुलिस ने मामले की जाँच करते परिजनों के बयान के आधार पर लालू जैन पर बलात्कार और आत्महत्या के लिये उकसाने की धारा 376,306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। 

यह था मामला
बुधवार की रात गोसलपुर थाना के बरनू तिराहा स्थित घर पर सीमा कुसवाहा 32 वर्ष का शव आँगन पर नग्न अवस्था में मिला था जिसे मर्ग कायम कर पुलिस ने पोस्टमॉर्डम के लिए भेजा था।

इनका कहना है
पुलिस ने जाँच के बाद लालू जैन पर बलात्कार और आत्महत्या के लिए प्रेरित करना का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
लोकेन्द्र सिंह
थाना प्रभारी गोसलपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!