जबलपुर। मदनमहल क्षेत्र में किराए से रहने वाले चार इंजीनियरिंग छात्रों ने ऑनलाइन व्यापार करने वाली फर्जी कंपनी की आड़ में हैदराबाद के एक व्यापारी का बैंक एकाउंट हैक कर लाखों रुपया अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। लंबी छानबीन के बाद हैदराबाद की साइबर सेल मंगलवार की शाम मदनमहल थाने पहुंची जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
बिजनेस का आइडिया देकर लिया एकाउंट नंबर
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 4 बजे हैदराबाद साइबर सेल के उपनिरीक्षक जीपी तिवारी अपने चार सहयोगियों के साथ मदनमहल थाने पहुंचे। जिन्होंने जानकारी दी कि हैदराबाद के एक बड़े कपड़ा व्यापारी से कुछ दिन पूर्व कुछ युवकों ने अलग-अलग नंबरों से संपर्क करके ऑनलाइन कंपनी बनाकर उनका माल बेचने के लिए गुजारिश की थी। व्यापारी को युवकों का आइडिया अच्छा लगा और उन्होंने व्यापार का मन बना लिया। जिसके बाद उन्होंने माल देने के एवज में बात करने वाले युवकों को अपना बैंक एकाउंट बता दिया लेकिन अगले ही दिन व्यापारी को पता चला कि उनके एकाउंट से लाखों रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर हो गए हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने हैदराबाद क्राइम ब्रांच से की थी।
इंजीनियरिंग छात्रों ने किया फर्जीवाड़ा
जांच करते हुए हैदराबाद साइबर सेल को पता चला कि जिन नंबरों से फोन आया था वो जबलपुर के बढ़ई मोहल्ला से किए गए थे। जब पतासाजी हुई तो जानकारी लगी कि चार इंजीनियरिंग छात्रों ने पूरा फर्जीवाड़ा किया है। जिसके बाद टीम शहर पहुंची और बढ़ई मोहल्ला में रहने वाले छात्रों के हॉस्टल में दबिश दी। जहां सागर चौधरी नामक एक युवक उन्हें मिल गया लेकिन तीन अन्य युवक नहीं मिले। सागर ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके साथ रहने वाले कटनी के तीन युवक हैं जिन्होंने पूरा फर्जीवाड़ा किया था। जिसके बाद पुलिस कटनी के लिए रवाना हुई।