
राजधानी के बिट्टन मार्केट में आमिर बेकरी के किचन में शनिवार सुबह 45 वर्षीय नारायण राव का शव पड़ा हुआ मिला. सुबह के वक्त ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों की नजर सबसे पहले नारायण राव के शव पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी.
हबीबगंज थाने के सामने स्थित इस बेकरी में हुई घटना में हत्यारों ने नारायण का किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया. हत्यारों को इस बात का पता था कि यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. इस वजह से सबूत मिटाने के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.
मृतक नारायण मूल रूप से विदिशा जिले का रहने वाला है और पिछले छह साल से निजी सुरक्षाकर्मी की नौेकरी कर रहा था. नारायण की हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस लूट और आपसी रंजिश के पहलू पर जांच कर रही है.