संचालनालय से जारी हुए पंचायत सचिवों के फर्जी तबादला आदेश

मंदसौर। सीतामऊ जनपद में पदस्थ 7 सचिवों के स्थानांतरण के लिए पंचायत संचालनालय भोपाल से फर्जी आदेश भेजने का मामला सामने आया है। इसमें जनपद सीईओ ने सीतामऊ थाने पर भी आवेदन दिया। घटनास्थल भोपाल होने से यहां प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। 

6 नवंबर तथा 5 व 28 दिसंबर 2015 को जनपद सीईओ पी.सी. पाटीदार को भोपाल से तीन अलग-अगल मेल मिले। इनमें सचिवों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से करने के निर्देश आयुक्त पंचायत राज्य संचालनालय रघुवीर श्रीवास्तव के थे। विभागीय जांच में आदेश फर्जी निकले। जनपद सीईओ ने बताया 1 जनवरी को थाने पर आवेदन दिया। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। कार्रवाई वहीं से होगी। थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ था लेकिन आदेश भोपाल के होने से घटनास्थल भोपाल ही है इसलिए प्रकरण वहीं दर्ज होगा। 

ये हैं स्थानांतरण आदेश 
6 नवंबर को आए आदेश में दशरथ चौहान जनपद मल्हारगढ़ से रामगढ़ सीतामऊ, मदनसिंह सोलंकी सांजलपुर भानपुरा से लोटखेड़ी गरोठ। 

5 दिसंबर को आए आदेश में घनश्याम कामरिया कोटड़ा बहादुर से कोटड़ा माता, शिवनारायण उदिया कोटड़ा माता से मोतीपुरा, कारूलाल राठौर मोतीपुरा से कोटड़ा बहादुर। 

28 दिसंबर को आए आदेश में विजयकुमार व्यास मेरियाखेड़ी से लसुड़िया, विनोद शर्मा लसुड़िया से मेरियाखेड़ी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!