भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि पुलिस को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिले और उनका वर्किंग टाइम आठ घंटे का हो, इस व्यवस्था पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को आधुनिक तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर क्राइम को रोकना होगा। सीएम ने कहा कि समार्ट पुलिसिंग और डायल सौ जैसी योजनाओं की समीक्षा कर उनमें सुधार जरूरी हैं।
पुलिस मुख्यालय के नवीन भवन में आज से शुरू हुई 3 दिवसीय आईपीएस मीट के पहले दिन संरक्षित मध्यप्रदेश-सुरक्षित मध्यप्रदेश पर आयोजित परिचर्चा में सीएम ने पुलिस के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था के सुचारू संचालन के बिना कोई राज्य तरक्की नहीं कर सकता। इस अवसर पर गृह मंत्री बाबूलाल गौर और पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार हो रही यह मीट आपसी तालमेल बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आपस में मिलकर खूब एंज्वाय करें पर इसमें जूनियर और सीनियर का डेकोरम मेंन्टेन रहे इसका भी ध्यान रखा जाए।
क्राइम ट्रैकिंग नेटवर्क शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मीट से पहले पीएचक्यू में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम नेटवर्क का शुभारंभ किया। सिस्टम के लागू होने के बाद प्रदेश में अपराधियों पर निगाह रखने में पुलिस को आसानी होगी।
इस मीट के पहले दिन175 आईपीएस शामिल हुए। आईपीएस मीट का उद्देश्य व्यावसायिक दक्षता के साथ शारीरिक दक्षता के प्रति भी अफसरों को जागरूक करना है।
पवन जैन, अध्यक्ष आईपीएस एसोसिएशन