भोपाल। मकर संक्रांति पर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में शिक्षा मंत्री पारस जैन ने पतंग उड़ाई तो कलेक्टर कवींद्र कियावत ने चकरी पकड़ी। सांसद चिंतामणि मालवीय भी मौजूद थे। साधु-संतों के साथ शहर के हजारों लोग उमड़े। सुबह 7 बजे से मैदान में लोग पतंग-डोर लेकर जुटने लगे थे। लोगों ने यहां गुल्ली-डंडा भी खेला और स्टॉलों से मालवी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। मंत्री व कलेक्टर ने भी गुल्ली-डंडा में हाथ आजमाए। इधर लोगों ने दिनभर घरों की छतों पर पतंगबाजी की।