नई दिल्ली। कर्नाटक के बेल्लारी में शनिवार को कैमरे में एक ऐसी घटना कैद हो गई जिसने राजनेताओं की मर्यादा की जमकर धज्जियां उड़ा दी। दरअसल, रास्ता खाली करने की बात पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने म्यूनिसिपल कमिश्नर को तमाचा रसीद कर दिया।
एक समारोह में शिरकत करने गये सिद्धारमैया के लिये बेल्लारी पहुंचे थे। वहां जुटी लोगों की भीड़ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आगे बढ़ने लगी। इसी दौरान कमिश्नर उनके आगे आ गए और सीएम मे उन्हें तमाचा रसीद कर दिया। हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात खारिज कर दी।
सीएम बोले- 'भाग जाओ'
वहीं बेल्लारी कमिश्नर रमेश ने भी अपने दावे में थप्पड़ मारने की बात से इनकार किया है। हालांकि उन्होंने माना कि सीएम ने हाथ उठाया था। वीडियो में दिख रहा है कि सिद्धारमैया अपने सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों से घिरे हुए हैं और अचानक वह अपना आपा खो बैठते हैं और उस व्यक्ति पर हाथ उठाते हुए गुस्से में कहते हैं 'भाग जाओ'। हालांकि जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा गया वीडियो में उसकी केवल पीठ दिख रही है।