भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड और मप्र लोकसेवा अायोग की परीक्षाएं एक ही दिन होने से सैकड़ों परीक्षार्थी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कौन-सी परीक्षा दें और कौन-सी छोड़ें, जबकि जिम्मेदार अधिकारी इस बारे में बात करने कतरा रहे हैं।
फरवरी माह की 21 तारीख को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) और मप्र लोकसेवा आयोग समेत पांच परीक्षाएं होना है। कई उम्मीदवारों ने पांचों परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे परेशान हैं। राज्य दुग्ध सहकारी संघ में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा होना है। संघ ने इसका जिम्मा पीईबी को सौंपा है। इसके तहत प्रथम श्रेणी अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल 280 पदों पर भर्ती होना है। इसी दिन मप्र लोक सेवा आयोग ने वन सेवा का एग्जाम भी रखा है। यह इस परीक्षा का अनिवार्य पेपर है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अाखिरी तारीख 24 जनवरी है।
ऐसे में आवेदन करने वालों की मुश्किल बढ़ गई है।उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? अगर वे एमपीपीएससी का एग्जाम नहीं देते हैं तो वे पूरी परीक्षा से ही बाहर हो जाएंगे। वहीं कई वर्षों बाद दुग्ध संघ में भर्ती निकली है। इसे पास कर उम्मीदवार सीधे प्रथम श्रेणी अधिकारी बन सकते हैं।
21 फरवरी को तीन और परीक्षाएं
पीईबी और एमपीएससी के अलावा कुछ अन्य संस्थानों की परीक्षा भी 21 फरवरी को होना है। राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय ने इस दिन व्याख्याता पद के लिए परीक्षा रखी है। जबकि इसी दिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) लिया जाना है। इसके अलावा केन्द्र के भारतीय मानक ब्यूरो ने लैब टेक्निशियन की परीक्षा के लिए 21 फरवरी निर्धारित की है। इन पांचों परीक्षाओं के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनकी मुश्किल बढ़ गई है। अगर परीक्षा की तारीखों में बदलाव नहीं होता है तो वे इनमें से एक ही परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
फीस का भी नुकसान
एक ही दिन ये परीक्षाएं होने से उम्मीदवारों को फीस का नुकसान उठाना पड़ेगा। उम्मीदवारों में से कई बेरोजगार हैं, जिन्होंने बमुश्किल फीस की राशि जुटाई है। जिस परीक्षा में वे शामिल नहीं हो पाएंगे, उसकी फीस बेकार चली जाएगी। वन सेवा परीक्षा के लिए एमपीपीएससी ने दो हजार रुपए फीस वसूली थी, जबकि पीईबी ने दुग्ध संघ की परीक्षा के लिए 700 रुपए शुल्क निर्धारित किया है।
ये एग्जाम होना हैं
1. राज्य सहकारी दुग्ध संघ भर्ती परीक्षा।
2. एमपीपीएससी वन सेवा परीक्षा।
3. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट।
4. लैब टैक्नीशियन परीक्षा।
5. आरजीपीवी में व्याख्याता भर्ती परीक्षा।