भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक रिटायर्ड ASP की संदिग्ध मौत हुई है. पुलिस का कहना है की उन्होंने आत्महत्या की है, लेकिन उनको 2 गोलियां लगीं हैं। सवाल यह है की क्या एक व्यक्ति खुद को 2 गोली मार सकता है. एक पेट में, दूसरी कनपटी में ?
अयोध्या नगर के 52 अमृत एन्क्लेव में रहने वाले 65 साल के सालिगराम युवने पिता साहिब लाल रीवा जिले से ASP के पद से चार साल पहले रिटायर हुए थे। रोज की तरह वो सोमवार सुबह टहलने निकले थे। वे अपने साथ अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी ले गए थे। दशहरा मैदान में अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनकर वहां टहल रहे अन्य लोग युवने के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सुबह 4 बजे पत्नी से मिलकर निकले थे...
सालिगराम के परिवार में पत्नी सुशीला, बेटे डॉ. प्रवीण, सिविल इंजीनियर खुलेश के अलावा बेटी रेणु और रेखा हैं। मृतक के बेटे प्रवीण के मुताबिक, सालिगराम सुबह 4 बजे अपनी पत्नी से मिलकर घर से निकले थे। जाते वक्त भी उनकी तबियत खराब थी। पत्नी ने सर्दी का हवाला देकर उन्हें जाने से रोका भी था।
एल्यूमिनी मीट में जाने की तैयारी कर रहे थे
मृतक की बेटी रेखा के मुताबिक, सालिगराम सोमवार को इंदौर में आयोजित उनके बैच की एल्युमिनी मीट में जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने नये जूते और कपड़े खरीदे थे। वे अपने एक दोस्त के साथ इंदौर निकलने वाले थे।