BHOPAL. बड़वानी जिले में हुए आंखफोड़वा कांड को अभी लोग भुला भी नहीं पाए हैं कि अब श्योपुर में भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन से पांच लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में लगे मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्मला छत्रशाली और सहायक डॉ. राकेश गुप्ता ने 66 लोगों के ऑपरेशन किए थे. सोमवार को जब उनकी आंखों के टांके काटे गए तो पांच लोगों ने दिखाई न देने और करीब 10 से 12 लोगों ने कम दिखाई देने की शिकायत की.
मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डॉ. पीके मिश्रा और सिविल सर्जन डॉ. एसके तिवारी ने तुरंत सभी मरीजों की आंखों का चेकअप फिर से करवाया.
इस मामले में सीएमएचओ और सिविल सर्जन दोनों ही कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीजों को कम दिखने की बात तो स्वीकार कर ली है, लेकिन रोशनी चले जाने की बात को वो खारिज करते नजर आए. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच करवानी शुरू कर दी है. विभाग के मुताबिक, जांच में लापरवाही सामने आने पर संबंधित सर्जन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.