17 को भोपाल जायेंगे जिले के अतिथि शिक्षक

सतना। जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षक भोपाल जाएंगे। अपनें नियमितीकरण की माॅंग को लेकर निरन्तर संघर्षरत् अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर भोपाल रवाना होगे।

अतिथि शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल नें बताया कि प्रदेश अतिथि शिक्षक कमेटी द्वारा 18 जनवरी को भोपाल में निर्धारित कार्यक्रम में अपनें हक की लडाई के लिए 17 जनवरी की शाम जिले के समस्त अतिथि शिक्षक ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे । जहाॅ पर प्रदेश के सभी जिलों से भारी संख्या में अतिथि शिक्षक पहुंचेंगे। भोपाल में 18-19 को रुकना भी पड सकता है अतः मौसम को देखते हुए सभी लोग  कपडे आदि की व्यवस्था कर के चलेंगे। पटेल नें बताया कि जिले से लगभग एक हजार अतिथि शिक्षक भोपाल जाएंगेे , सभी अतिथि शिक्षक कटनी स्टेशन में एकत्र हो विन्ध्यांचल ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। महिला अतिथि शिक्षक भी बडी संख्या में भोपाल जा रही हैं, अतः सभी अतिथि शिक्षक भाई उनकी सुरक्षा व सहयोग करें। अन्त मे जिलाध्यक्ष नें सभी अतिथि शिक्षकों से अनुरोध किया है कि या़त्रा के दौरान व भोपाल में सभी अतिथि शिक्षक संयमित आचरण करेंगे जाने-अनजानें ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे किसी को किसी भी प्रकार की हानि हो, किसी भी सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान हो।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!