
जानकारी के मुताबिक, सेंट जेवियर स्कूल के पास मौजूद प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर में शनिवार तड़के अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाश यहां परिसर में लगे 400 किलो वजनी दिए को बड़ी आसानी से चुरा कर ले गए. घटना की जानकारी मिलने पर गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने भी मंदिर परिसर का दौरा किया. उन्होंने मंदिर प्रबंधन और स्थानीय पुलिस से पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिसकर्मियों को इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए.