
भक्ति शर्मा को खुद भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फेमस महिलाओं की टॉप 100 सूची में रखा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फेसबुक के जरिए पब्लिक नॉमिनेशन और वोटिंग करवाकर यह लिस्ट तैयार की है। अब 22 जनवरी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इन महिलाओं का सम्मान करेंगे। भक्ति शर्मा मार्च 2015 में भोपाल के पास बरखेड़ी अब्दुल्ला पंचायत से सरपंच चुनी गई थीं।
जिस घर में लड़की होगी, मां को देंगी 2 महीने की सैलरी
इससे पहले भक्ति शर्मा तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने फैसला लिया था कि उनकी पंचायत में जिस घर में लड़की होगी, उसकी मां को वे अपनी 2 महीने की तनख्वाह यानी 4 हजार रुपए देंगी। उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई थी। भक्ति ने बताया कि दो महीने की सैलरी देने का उद्देश्य यह हे कि डिलिवरी के बाद महिलाएं बिना किसी चिंता के अपना ख्याल रख सकें।
अमेरिका में नौकरी के थे कई ऑफर
भक्ति शर्मा ने नूतन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस से MA किया है। वे अपने परिवार के सदस्यों के पास अमेरिका चली गई थीं, लेकिन कुछ वक्त बाद ही वापस भोपाल लौट आईं। भक्ति के चाचा अमेरिका के टेक्सास में रहते हैं। उनके परिवार वालों ने भक्ति का रिज्यूम कई कंपनियों को दिया, नौकरी के ऑफर भी मिले, लेकिन भक्ति ने अमेरिका में नौकरी करने से इनकार कर दिया।