सर, बड़ी आशा के साथ आप से कह रहा हूँ कि मध्यप्रदेश में SAF के जवानो की दयनीय स्थिति है।। हमें बतालीयनो में कम्पनियो में बाँट दिया जाता है और एक तेहसील या जिला मुख्यालय में भेज जाता है। वहां भी बेकार में भटकाया जाता है। वर्तमान में इन कम्पनियो में जो पोस्ट लगाए जाते है एक-चार का जवान लगाया जाता है जो किसी काम का नहीं है।
SAF की इन कंपनियो को 8 महीने में फिर मुख्यालय बुला लिए जाता है।। क्या उच्च अधिकारियो को SAF पर भरोसा नई जो इधर से उधर घुमाया जाता है और आने जाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है । जवान चारपाई बिस्तर किट पेटी बैग लेकर पोस्ट बदली के तुगलकी फरमान पर चलता है मैं इस सन्दर्भ में आपको कुछ फ़ोटो तथा वीडियो भेजुंगा। आप इस पर अध्यन कर जरूर हमें इंसाफ दिलाए क्योंकि हम निराधार है, न हड़ताल कर सकते न कुछ और।।
आपका सिपाही सादर नमन।।