NRHM: विकासखण्ड लेखापाल की भर्ती में घोटाला हुआ है

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विकासखण्ड लेखापाल के पदों की भर्ती हेतु आॅनलाइन आवेदन दिनाॅंक को एम पी आॅनलाइन के माध्यम के मॅंगाये गये थे जिसकी आनॅलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दिनाॅंक 22.03.15 को सम्पन्न की गई थी। 

परीक्षा उपरान्त दिनाॅंक 13.05.15 को पात्र एंव अपात्र उम्मीदवारो की पृथक पृथक सूची एम पी आॅनलाइन पर डाली गई थी। जिसके तहत दिनाॅंक 20.05.15 को दस्तावेज परीक्षण हेतु पात्र उम्मीदवारो को राष्टृीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के अरेरा हिल्स भोपाल स्थित कार्यालय मे उपस्थित होना था। 

जहाॅ पात्र उम्मीदवार उपास्थित हुए एवं दस्तावेजों का निरीक्षण एवं उम्मीदवारो के साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न की गई। इसके उपरांत दिनाॅंक 16.06.15 को एम पी आॅनलाइन पर उक्त पदो हेतु चयनित अभ्यर्थियो की सूची जारी की गई जिसे फाइनल रिजल्ट के नाम से जारी किया गया था एंव कोई प्रतीक्षा सूची जारी नही की गईं। 

सूची का गहन अवलोकन करने पर पाया गया कि सूची में उन 9 उम्मीदवारो के नाम है जिन्हे विभाग ने दिनाॅंक 13.05.15 को अपात्र घोषित किया था। जिनको साक्षातकार के लिये बुलाया भी नहीं गया था। उन्है अंतिम सूची में वरियता देकर विकासखण्ड लेखापाल के पद पर पदस्थ भी कर दिया गया है। जो कि किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं था। 

जब ये बात प्रार्थी को पता चली तो प्रार्थी ने आॅनलाईन आर.टी.आई. लगाई लेकिन उसका भी आज दिनांक तक कोई जबाब नहीं मिला हैं।जब इस बात को लेकर विभाग में गये तो विभाग के अधिकारियों द्वारा बात को रफादफा कर मुझे लोटा दिया गया। जब मुझे सब जगह से निराषा हाथ लगी तो मैंने 181 सी.एम.हेल्पलाईन में षिकायत की तब भी प्रार्थी को निराशा ही हाथ लगी। 

तब जाकर प्रार्थी को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा दिनांक 21.09.2015 को प्रार्थी द्वारा ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई जिसका याचिका नम्बर 6257/2015 है। एवं माननीय उच्च न्यायालय ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुये मुख्य संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल म.प्र. को आदेशित किया कि याचिकाकर्ता की समस्या का निराकरण किया जावें। 

जिसके बाद प्रार्थी भोपाल स्थित कार्यालय पर गया तो संचालक महोदय से मिलने के बाद भी याचिकाकर्ता की समस्या का हल नहीं हुआ याचिकाकर्ता को याचिका दायर किये हुये लगभग 3 महीने होने वाले है। फिर भी अभी तक विभाग की तरफ से कोई भी सार्थक जबाब प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुआ। 


प्रार्थी
जयप्रतापसिंह पुत्र श्री सुरजीतसिंह
लहार, जिला भिण्ड म.प्र.
मोबा. नं. 8602781110
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!