इंदौर/देपालपुर। मुरखेड़ा-बड़ौली हौज के बीच रास्ते में एक सफेद रंग की कार से बीयर की बोतल फेंके जाने से श्वेतांबर जैन समाज के स्थानक समुदाय की दो साध्वी और एक सहायक घायल हो गए। पांच साध्वी का समूह खजूरिया से विहार कर देपालपुर की ओर जा रहा था, तभी रविवार सुबह करीब 11.30 बजे यह घटना हुई।
घायलों का देपालपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैन समाज के लोग देपालपुर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और घटना पर विरोध जताया। साध्वियां गुजरात से हैं।
एसआई टीएस बैस ने बताया कि समाजजनों ने आगे इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए पुलिस द्वारा ठोस प्रयास किए जाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना देर से दी गई, वरना वे गाड़ी पकड़ सकते थे।