
पद बढ़ने के कारण मिला मौका
एक्सपर्ट्स के अनुसार एमपी पीएससी 2015 प्रारंभिक परीक्षा के लिए पदों की संख्या ब़ढ़ाने के कारण आवेदन की तारीखों में बदलाव किया है। अब एमपीपीएससी में 400 से ज्यादा पदों के लिए उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 19 पद जोड़े गए है। पिछली परीक्षा के 2 लाख 65 हजार आवेदकों की तुलना में इस बार 2 लाख 10 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं।
परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं
करियर एक्सपर्ट डॉ.जयंतीलाल भंडारी ने कहा कि एमपीपीएससी में पद बढ़ने का फायदा तो उम्मीदवारों को मिलेगा ही, लेकिन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ने से प्रतियोगिता भी थोड़ी बढ़ सकती है। परीक्षा 24 जनवरी 2016 को ही आयोजित की जाएगी।