ग्वालियर। एक महिला कर्मचारी को प्रमोशन कराने का लालच देकर बुलाया और छेड़छाड़ कर दी। घटना राजा मानसिंह संगीत महाविद्यालय में 9 नवंबर दोपहर 3.45 बजे की है। आरोपी कॉलेज प्राचार्य का निजी सहायक है। पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी। इसके बाद बुधवार दोपहर इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।
झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित राजा मानसिंह संगीत महाविद्यालय में नवीन चौकोटिया नामक युवक बतौर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी पदस्थ है। अभी वह कॉलेज प्राचार्य का निजी सहायक है। पीड़िता उपनगर मुरार निवासी है। उसने शिकायत की है कि नवीन ने उसे 9 नवंबर को प्रमोशन जल्द कराने का लालच देकर बातचीत के लिए बुलाया था और छेड़छाड़ कर दी। उसने धमकाया भी, जिस कारण वह डर गई। इसके बाद पीड़िता ने झांसी रोड थाने में मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।