इंदौर। बिजली के भारी बिल और सरपट दौड़ते मीटर से विधायक भी परेशान हैं। बिजली कंपनी ने राऊ के विधायक जीतू पटवारी के घर के बिजली कनेक्शनों पर करीब एक लाख 12 हजार रुपए का बकाया निकाल दिया। बिल नहीं भरने पर विधायक के घर का कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दे डाली। जवाब में विधायक ने कंपनी के अधिकारी को पत्र लिखकर माफी मांगते हुए जनता के हाल पर अफसोस जताया है।
राऊ के विधायक जीतू पटवारी के घर के एक कनेक्शन पर बिजली कंपनी ने 47 हजार और दूसरे पर 46 हजार रुपए के बिल की राशि बकाया निकाली थी। सरचार्ज के साथ राशि बढ़ते हुए एक लाख के पार हो गई। कंपनी ने बकायादारों की सूची में नाम डालते हुए उन्हें कनेक्शन काटने की चेतावनी दी थी। अधीक्षण यंत्री एसके गुजराती ने कहा था कि जनप्रतिनिधि होने के कारण उनसे बकाया जमा करने का बार-बार अनुरोध किया गया है। बिल नहीं भरने की स्थिति में कनेक्शन काट देंगे।
चार महीने पहले की शिकायत
गुरुवार अधिकारियों के बयान के बाद विधायक पटवारी ने बकाया राशि विद्युत मंडल में जमा करा दी। साथ ही बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री एसके गुजराती के नाम एक पत्र भी भेज दिया। इसमें माफी मांगते हुए लिखा कि मैंने चार महीने पहले शिकायत की थी अचानक घर के बिल दोगुना-तीन गुना आने लगे हैं। मैंने खुद मीटरों की जांच के लिए शिकायत की थी। संबंधित जोन से भी आश्वासन दिया था कि मीटर की जांच हो जाएगी। इतने महीनों में कंपनी ने मीटर की जांच और बिल तो दुरस्त नहीं करवाए, उलटे कनेक्शन काटने की चेतावनी दे दी। मेरे ये हाल हैं तो आम जनता क्या होता होगा।
मैंने तो माफी मांग ली
चार माह पहले मैंने हमारे पड़ोसी बिजली अधिकारी से बिलों की जांच कराई थी। उन्होंने बताया था कि मीटर में कुछ गड़बड़ी है या अर्थिंग मिल रही है। इसके बाद मैंने मीटर सुधारने की शिकायत की थी, लेकिन कंपनी सुधार की बजाय बिल भेजती रही और कनेक्शन काटने का कहती रही। मैंने रुपए भेज कर अधिकारी से माफी मांग ली। जनप्रतिनिधि के ये हाल है तो जनता का क्या होता होगा।
जीतू पटवारी, विधायक राऊ