भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारी की नई पद-स्थापना की है। श्री स्वर्ण सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामुदायिक पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय, भोपाल और श्री आर.के. गर्ग अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को सामुदायिक पुलिसिंग, पुलिस मुख्यालय, भोपाल पदस्थ किया है।
राज्य शासन ने एक अन्य आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 7 अधिकारी की नई पद-स्थापना की है। श्री अभिषेक तिवारी सहायक पुलिस अधीक्षक इन्दौर को नगर पुलिस अधीक्षक उज्जैन, श्री सम्पत उपाध्याय सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को एसडीओपी सेंधवा (बड़वानी), श्री विनायक वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल को नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, श्री हितेश चौधरी सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर को एसडीओपी जतारा (टीकमगढ़), श्री पंकज कुमावत सहायक पुलिस अधीक्षक सागर को नगर पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री मो. इसरार मंसूरी एसडीओपी जतारा (टीकमगढ़) को एसडीओपी खजुराहो (छतरपुर) और श्री मानसिंह ठाकुर एसडीओपी सेंधवा (बड़वानी) को एसडीओपी शुजालपुर (शाजापुर) के पद पर पदस्थ किया है।