BSNL की गंदी बातों पर हुर्रियत को आपत्ति

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा ग्राहकों को कथित अनैतिक मित्रता के संदेश पर हुर्रियत कांफ्रेंस ने आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रवक्ता अयाज अकबर ने कहा कि BSNL यूजर्स को रोजाना मिल रहे ये मैसेज अश्लील और भद्दे हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी ने ऐसे एसएमएस नहीं रोके तो वह राज्य में लोगों से BSNL का बहिष्कार करने की अपील करेंगे। इन एसएमएस के जवाब में आने वाली फोन कॉल्स के लिए कुछ चुिंनदा फोन नंबर हैं और कुछ लड़कियों को रखा गया है जो लोगों की डिमांड के आधार पर उनसे बातें करती हैं। लड़कियों को इसी काम के लिए नौकरी दी जाती है। उन्होंने कहा कि BSNL की ओर से काफी अश्लील एसएमएस भी आते हैं। यह एजेंडा युवाओं के चरित्र के खिलवाड़ करने के लिए चल रहा है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 96 लाख मोबाइल फोन सबस्क्राइबर और 35 लाख इंटरनेट यूजर हैं। वहीं हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर संस्कृति प्रधान और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण राज्य है। सरकारी संस्थाएं एक एजेंडा का तहत काम रही हैं और नैतिक मूल्यों को निशाना बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि कंपनी के मोबाइल फोन पर प्रायः ‘हाय! मैं निशा बोल रही हूं। मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं। अगर आप दिलचस्पी रखते हैं तो मुझे 5832186 पर फोन करो। मैं आपका इंतजार कर रही हूं।’ संदेश देखे व सुने जा रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!